नागिन 5 का नया पोस्टर आया सामने, एक्ट्रेस सांपों से लिप्टी आई नजर
कलर्स का लोकप्रिय सीरियल ‘नागिन 4’ समाप्त होने के बाद नए सीजन की जल्द ही शुरुआत होगी. फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि नागिन 5 में लीड अभिनेत्री कौन होने वाली है. एक्ट्रेस मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, निया शर्मा के बाद कौन नागिन का अहम करदार निभाएगी . खैर अब इस राज पर से पर्दा उठता दिखाई दे रहा है.
दरअसल, लोकप्रिय शो नागिन 5 का नया लुक सामने आ गया है. अब लुक को देखकर फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि इसमें हिना खान ही हैं. इंटरनेट पर नागिन 5 का ये पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन, इस लुक में अभिनेत्री का फेस साफ दिखाया नहीं गया है. अभिनेत्री के फेस को सांप ने कवर किया हुआ है, इसलिए बस आंखें ही दिखाई दे रहीं है. ये पोस्टर सामने आने के बाद सभी का बोलना है कि ये नागिन हिना खान ही हैं. इन आंखों से साफ ज्ञात पड़ रहा है कि ये एक्ट्रेस हिना ही हैं. फिलहाल देखना ये होगा मेकर्स इसका आधिकारिक ऐलान कब करते हैं.
बता दें की कलर्स चैनल पर ‘नागिन 4’ के क्लाइमैक्स का प्रोमो साझा किया गया है. इसमें एक्ट्रेस निया शर्मा अपने शत्रुओं से बदला लेती नजर आ रही है. ये क्लाइमैक्स 25-26 जुलाई को रात्रि में दिखाया जाएगा. इसी के साथ मेकर्स ने नए फेस का भी खुलासा कर दिया है. कोरोना लॉकडाउन लगने के कारण सीरियल नागिन 4 को आनन फानन में समाप्त किया जा रहा है. सीरियल की कहानी को खत्म करते हुए क्लाइमैक्स प्रसारित किया जाएगा. वहीं, इस बार के सीजन में एक्ट्रेस निया शर्मा अहम किरदार में हैं.