कंडोम का इस्तेमाल करते समय जरूर ध्यान रखे यह बातें

यौन संबंध बनाने में आज के समय में कपल बहुत उत्साहित रहते हैं. वहीं ऐसे में कई बार असुरक्षित यौन संबंध बना लिए जाते हैं. ऐसे में इससे बचने के लिए कंडोम सबसे विश्वसनीय तरीका माना जाता है. कहा जाता है चाहे यौन संचारित रोगों के खतरे से बचना हो या अनचाहे गर्भ से, कंडोम अधिक उपयोगी है. ऐसे में आज के समय में कंडोम का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है लेकिन, कंडोम कैसे पहने? सही तरीका क्या है? यह एक बड़ा सवाल है. इसी के साथ कंडोम के उपयोग में आम गलतियाँ क्या हैं? यह भी बड़ा सवाल है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसके बारे में.

दांतों के साथ कंडोम का एक पैकेट खोलना – अगर आप अपने दांतों या नाखूनों से कंडोम का एक पैकेट खोलते हैं, तो यह सही नहीं है. जी दरअसल कंडोम के पैकेट को अपने दांतों या नाखूनों से खोलकर कंडोम को नुकसान दे सकता है.

कंडोम की जाँच न करें – हमेशा कंडोम का उपयोग करने से पहले उसकी जांच करे. जी दरअसल कभी-कभी कंडोम का इस्तेमाल करने से पहले वह फटा होता है. अगर ऐसा है तो उस कंडोम का उपयोग न करें.

यौन क्रिया शुरू होने के बाद कंडोम का उपयोग करना – कई लोग ऐसे होते हैं जो यौन गतिविधियों के बीच में कंडोम का उपयोग करते हैं जो गलत है. जी दरअसल ऐसा करने से आप दोनों को यौन संचारित रोगों का खतरा हो सकता है.

दूसरी बार कंडोम का उपयोग करना – कई बार पुरुष एक ही कंडोम को दो बार उपयोग कर लेते हैं लेकिन ऐसी गलती न करें. एक बार इस्तेमाल होने वाला कंडोम दूसरी बार इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

समाप्ति तिथि की जाँच न करें – अगर आपने कंडोम का एक पूरा पैकेट खरीदा है और उनका उपयोग नहीं किया है, या उनमें से एक या दो का उपयोग किया है और बाकी को रख दिया है. ऐसे में आप कई दिनों के बाद उसे यूज करने जा रहे हैं तो बिना उसकी समाप्ति तिथि की जाँच करें उसे उपयोग में न ले.

E-Paper