सूरत में चलती ट्रेन में लुटेरों से फोन बचाने के चक्कर में कांग्रेस जिला प्रमुख की मौत
सूरत में चलती ट्रेन में लुटेरों से मोबाइल फोन बचाने के चक्कर में कांग्रेस के जिला अल्पसंख्यक मोर्चा प्रमुख की जान चली गई. बताया जा रहा है कि अनस मिर्जा ट्रेन में भीड़ के चलते दरवाजे पर खड़े थे. तभी दो लुटेरों ने उनके फोन पर हाथ मारा और छीनने की कोशिश की. जब अनस ने फोन नहीं छोड़ा तो लुटेरों ने उनके सिर पर लकड़ी मार दी.
इससे असंतुलित हुए मिर्जा ट्रेन से नीचे गिर गए. अनस जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख होने के साथ ही कांग्रेस से लंबे समय से जुड़े थे. इतने में ही अनस मिर्जा दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही मौत हो गई. गौरतलब है कि पिछले साल अक्तूबर महीने में इसी प्रकार की लुटेरों से सामान बचाने के चक्कर में एक युवा अपनी जान गंवा चुका है.