अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ किया अपना रूख…
शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि अगर प्रतिनिधि सभा उनके खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया को आगे बढ़ाती है तो सीनेट में सुनवाई हो. प्रतिनिधि सभा में ट्रंप के विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी का दबदबा है, जबकि संसद के उच्च सदन सीनेट में ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ट्रंप पर अपने राजनीतिक लाभ के लिए पद के दुरुपयोग का आरोप है. इसके तहत उन्होंने अगले साल के राष्ट्रपति चुनाव में अपने संभावित प्रमुख प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच शुरू कराने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर दबाव बनाने का आरोप है. यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि ट्रंप ने दबाव बनाने के लिए यूक्रेन की सैन्य सहायता रोकने को कहा था.
उन्होंने आरोपों को गलत बताया है और कहा कि उन्होंने यूक्रेन की सबसे ज्यादा मदद की थी.ट्रंप ने महाभियोग जांच समिति के अध्यक्ष एडम स्टीफ और प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी को जमकर कोसा.दोनों को भला-बुरा कहा।ट्रंप के खिलाफ महाभियोग जांच में अब सार्वजनिक सुनवाई हो रही है. इसमें आव्रजकों ने अपनी कहानियों के जरिए अमेरिका के प्रति देशभक्ति के जज्बे को बयां किया. आव्रजन पर सख्त रुख अपनाने वाले ट्रंप उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हैं.