बोट की यात्रा और चाय की चुस्कियों के बीच पीएम मोदी और जिनपिंग की ‘वर्ल्ड इकोनॉमी’ पर चर्चा

बीजिंग : चीन यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ वुहान में ईस्ट झील के किनारे सैर की और फिर बोट की यात्रा की. बोट की यात्रा के दौरान पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने चाय पर दोनों देशों के कई अहम पहलुओं पर चर्चा की. चाय पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी, जिनपिंग को एक रोडमैप दिखाते हुए नजर आए. यह रोड मैप ‘वर्ल्ड इकोनॉमी’ का था. इस दौरान काफी देर तक पीएम मोदी, जिनपिंग को काफी कुछ समझाते हुए नजर आए. 

जिनपिंग और पीएम मोदी के बीच दिखा अच्छा तालमेल
इससे पहले झील के किनारे दोनों नेता जिस वक्त सैर कर रहे, उस वक्त भी दोनों में काफी तालमेल नजर आया. पीएम मोदी, जिनपिंग से बातें करते हुए दिखाई दिए. इससे पहले शुक्रवार (28 अप्रैल) को जिनपिंग से मुलाकात और शिखर वार्ता कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, वुहान में राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मिलकर खुश हूं. हमारी वार्ता व्यापक और सार्थक रही. हमने भारत – चीन संबंधों को और मजबूत करने और अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की.’

आर्थिक परियोजना पर बनी सहमति
भारत और चीन ने शनिवार को अफगानिस्तान में एक संयुक्त आर्थिक परियोजना पर सहमति जताई है. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच यहां दो दिवसीय शिखर वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच इस पर सहमति बनी. शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद और आतंकवाद पर भी चर्चा हुई.

चौथी बार चीन यात्रा पर पीएम मोदी
वुहान में मोदी और शी के बीच पहली अनौपचारिक शिखर बैठक को भारत और चीन के बीच भरोसे को फिर से कायम करने और संबंधों में सुधार के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है , जो पिछले साल 73 दिनों तक चले डोकलाम गतिरोध की वजह से प्रभावित हुआ था. 2014 में सत्ता में आने के बाद से मोदी की चीन की यह चौथी यात्रा है.

 
E-Paper