फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोके सूट से डैंड्रफ साफ करते नज़र आए ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो की मंगलवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई. इस दौरान ट्रंप, मैक्रो के सूट से डैंड्रफ साफ करते नज़र आए, मैक्रो के प्रति अपने इस हाव-भाव को ट्रंप ने उनके और मैक्रो के बीच ‘खास रिश्ते’ की पहचान बताया है.
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से मैक्रो पहले ऐसे विदेशी नेता है जिन्हें राज्य यात्रा का सम्मान दिया गया. ऐसे में व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में फोटों खिंचवाने के लिए मैक्रो के साइड में खड़े ट्रंप ने मेक्रो के प्रति अपना खास लगाव दिखाते हुए उनके सूट से डैंड्रफ साफ किया. इसके अलावा ट्रंप ने कहा, “हमारे बीच एक खास रिश्ता है और मैने इनके सूट पर गिरा थोड़ा-सा डैंड्रफ भी साफ किया है. ये परफेक्ट हैं और हमें इन्हें और भी परफेक्ट बनाना है.”