हरदोई: एक घर में एक ही दुपट्टे से दो बहनों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बिग ब्रेकिंग

हरदोई–हरियावां थाना क्षेत्र के गाँव मरई निवासी शिवकुमार की दो सगी पुत्री प्रिया (20) और जुली (18) ने घर के अंदर कमरे में एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पांच बहने में ये चौथे और पाँचवे नंबर की थी ,

बाकी तीन बहनों का विवाह हो चुका था ,परिवार में दो भाई भी है जो गुड़गांव में नौकरी करते है , दोनो बहनों के एक साथ एक ही दुपट्टे से फांसी लगाने को लेकर तरह तरह की चर्चाए , सीओ हरियाँवा सहित पुलिस बल मौके पर

E-Paper