कंगन मैनेजमेंट के आसान टिप्स
हर घर में महिलाओं को अलग अलग ओकेजन के लिए हर बार मैचिंग की चुडिया लगती है पर इनको स्टोर करना बहुत मुश्किल होता है . आज हम लाये है आपके लिए कुछ खास टिप्स जिनसे आप अपनी पुराणी और नयी चूडियो को अच्छे से सजाकर रख पायेगी और इस तरह से उन्हें देखना भी अच्छा लगेगा
1 सबसे पहले सारी चूडियो को एक साथ रख लीजिये उसके बाद उसमे से वो चुडिया जो पुरानी हो गयी है या आप नहीं पहनती है उन्हें अलग अलग कर ले उसके बाद एक ख़ाली साडी वाला बॉक्स लेकर उसमे पुष्टा लगा कर आप चूड़ियों को अलग अलग कर सजा सकते है | जिसे आप कभी भीं आसानी से निकल या रख सकते है .
2 आप अपनी बेंगल्स को हेंगर में डालकर भी अलमारी में भी लटका सकती है .इससे चूडियो के टूटने का डर भी काम हो जायेगा.
3 सबसे पहले एक लड़की का गोल, लम्बा टुकड़ा लीजिये और उसके दोनों और हेंगर लगा कर उसमे चुडिया लटककर आप आसानी से किसी भी जगह लगा सकती है.
इन सब भी तरीको से आप आसानी से अपनी चूडियो को अलग अलग करके रख सकती है जिससे कभी भी आपको ढूँढना नहीं पड़ेगा की कौनसी चूड़ी कहाँ है.