बीजेपी राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेयी का राहुल गांधी और कमलनाथ पर पलटवार
Anchor– भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य डॉक्टर अशोक बाजपेई ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान को खारिज किया जिसमें उन्होंने उन्नाव में प्रदेश सरकार पर आरोपियों की मदद करने का आरोप लगाया था।
Vo–1– अभी हाल में ही भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सदस्य बने डॉ अशोक बाजपेई का आज अपने गृह जनपद हरदोई पहुंचने पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद जब भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉक्टर अशोक बाजपेई से राहुल गांधी के उन्नाव रेप कांड में प्रदेश सरकार द्वारा आरोपियों की मदद करने वाले बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा— राहुल जी का स्टेटमेंट है राहुल जाने लेकिन जिस तरह गति से प्रदेश सरकार ने जिस तेजी के साथ अभियुक्तों को जेल भिजवाने का काम किया पूरे प्रकरण को सीबीआई को सौंपने का काम किया मैं नहीं समझता कि किसी भी सरकार में किसी भी मामले में इतनी त्वरित गति से कार्रवाई हुई हो जिसमें अधिकांश अभियुक्त जेल के अंदर हो और पूरी गंभीरता से उसकी जांच चल रही हो
बाईट –डॉ अशोक बाजपेयी सांसद राज्यसभा
Vo–2– कांग्रेस नेता कमलनाथ के भाजपा को बलात्कार पार्टी कहने के बयान को लेकर डॉक्टर अशोक वाजपेई ने कहा—- देखें जिनको अनर्गल बोलने की आदत है भारतीय जनता पार्टी में जिस तरह से त्वरित कार्रवाई हुई है आज तक किसी भी राजनीतिक दल में अभियुक्तों के खिलाफ इतनी कठोर और इतनी त्वरित कार्रवाई नहीं हुई जहां कहीं मुकदमा पंजीकृत वह तत्काल अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई भी और पूरे देश के पैमाने पर कांग्रेस के जमाने में जो हुआ वह किसी से छुपा नहीं है चाहे निर्भया कांड हो अभी भी लोगों के आंसू सूखे नहीं और आज उसके बाद भी इस तरह की करने वाले उनके बारे में ईश्वर ही उनका भला करें
बाईट –डॉ अशोक बाजपेयी सांसद राज्यसभा
Vo–3– उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कार्यकाल में महिला अपराध है और बलात्कार के मामलों में बढ़ोतरी के आंकड़ों के सवाल पर उन्होंने कहा— देखिए पहले देखिए पहले जो है तमाम सारे अभियोग पंजीकृत नहीं होते थे प्रशासन पर दबाव रहता था कि कम से कम घटनाओं पर पंजीकृत किया जाए हमारी सरकार में बिल्कुल पारदर्शिता के साथ जहां जब कोई अपना मुकदमा लिखवाना चाहता तत्काल उसको लिखा जाता है जहां तक यह संख्या और हमारे संख्या की चोरी नहीं होती है लेकिन जिस तरह से अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई हुई है जहां कहीं भी घटना हुई तत्काल कार्रवाई हुई और दूसरी बात हमें सामाजिक सोच में भी परिवर्तन करना होगा यह काम कोई किसी अखबार का नहीं आज जिस तरह से लोगों की मानसिकता में गिरावट आई है इसके लिए सामाजिक चेतना पैदा करने का काम हो इसमें सभी लोग मिलकर से जागरूक बने आज जैसी घटनाएं हो रही छोटी-छोटी बच्चियों के साथ और वह लड़के जो नाबालिक है ध्यान नहीं है घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जो सामाजिक प्रवृत्ति है इसको कैसे समाप्त किया जाए इस पर भी काम करने की आवश्यकता है
बाईट –डॉ अशोक बाजपेयी सांसद राज्यसभा
vo-4 -भाजपा सांसद अशोक बाजपेई ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने जिसमें मुझे मात्र 6 महीने हुए आज इतना बड़ा सम्मान दिया है 40 वर्ष समाजवादी आंदोलन में काम करता रहा समाजवादी पार्टी को शून्य से शिखर तक पहुंचाने का काम करता रहा लेकिन उस पार्टी में जिसमे मैंने सारी जवानी कुर्बान कर दी उस पार्टी में वह सम्मान देने का कभी काम नहीं किया जो भारतीय जनता पार्टी के ने 6 महीने में सम्मान देने का काम किया इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूं यह जो विश्वास हमारे ऊपर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व ने जताया है तो हम ुस्वईशवास पर पूरी तरह खरे उतरेंगे।
vo-5 -दल बदला पर दिल नहीं —–जब डॉक्टर अशोक बाजपेई से सवाल किया गया कि मध्यप्रदेश के एक मंत्री हैं गोपाल भार्गव ने कहा है कि 90 फ़ीसदी पाने वाले बाहर बैठते हैं और 40 फ़ीसदी वाले नियुक्ति पाते हैं तो ऐसे में यह घातक तो होगा—-इस सवाल के जवाब पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का नाम लेने से पहले समाजवादी पार्टी का नाम दिया हालांकि उन्होंने इस गलती को सुधारा और फिर इसका जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का स्टैंड जो है वह सदैव हम आरक्षण के पक्षधर हैं समाज के दबे पिछड़े लोग हैं हम उन्हें विशेष अवसर के सिद्धांत के पक्षधर रहे हैं व्यक्तिगत किसी की कोई राय हो इस पर हमें कोई टिप्पणी नहीं करना लेकिन भारतीय जनता पार्टी का स्टैंड बहुत ही स्पष्ट है समाज के दबे पिछड़े लोग हैं उन्हें विशेष अवसर के सिद्धांत आगे बढ़ने का अवसर संविधान में दिया गया है और भारतीय जनता पार्टी उसका पुरजोर समर्थन करती ह.
hdi 16 april dr. ashok bajpai visual-10
hdi 16 april dr. ashok bajpai on sp-1
hdi 16 april dr. ashok bajpai on rape-5