कपिल शर्मा की EX गर्लफ्रेंड ने किया बड़ा खुलासा, बताया- कपिल को आते हैं…
कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो से ज्यादा अपने ट्वीट के चलते चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और एक एडिटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले पर कपिल की पूर्व गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस ने एक इंटरव्यू में कहा कि ये सारे ट्वीट मुझे नहीं लगता कपिल ने किए हैं.
कपिल को बर्बाद करना चाहते हैं दोस्त
प्रीति का कहना है कि कपिल बहुत ही बुद्धिमान व्यक्ति हैं और हो सकता है कि उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी चत्रार्थ उनके फोन का इस्तेमाल करते हुए ये सारा काम कर रही हों. प्रीति ने कहा, ‘मैं उम्मीद कर रही हूं कि इन सबके पीछे कपिल नहीं होंगे. उन्होंने इस तरह के ट्वीट्स नहीं किए होंगे. जिस कपिल को मैं जानती हूं वह बहुत ही बुद्धिमान व्यक्ति हैं.
मुझे लगता है कि उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी या फिर कोई अन्य दोस्त उनके उनके फोन का इस्तेमाल करके ये सारा काम कर रहा होगा. गिन्नी एक साल से कपिल के साथ हैं और अगर वह उनके लिए ऐसा कुछ कर रही हैं तो मुझे उन दोनों के लिए बहुत अफसोस है. कपिल की पसंद को लेकर मुझे अफसोस हो रहा है और गिन्नी नहीं जानती कि कपिल शर्मा को कैसे हैंडल करना है, इसलिए उनके लिए भी अफसोस है.’
मानसिक हालत पर जताई चिंता
इसके अलावा प्रीति ने कपिल की मानसिक स्थिति को लेकर भी चिंता जाहिर की. प्रीति ने कहा, ‘लेकिन, अगर इन सबके पीछे कपिल ही हैं तो फिर मुझे उनके मानसिक संतुलन को लेकर काफी चिंता है. उनकी मानसिक स्थिति पिछले कुछ महीनों में काफी खराब हो गई है. मैंने उनसे इस दौरान कई बार बात भी की, उन्होंने भी मुझे मैसेज किए, मेरे से मुलाकात भी की और मुझे एहसास हुआ कि कपिल जैसे एक साल पहले थे अब वैसे नहीं हैं. वह बदल गए हैं. यह केवल अवसाद नहीं है, यह बायपोलर विकार या सिज़ोफ्रेनिया भी हो सकता है. उनके मन में सुसाइडल विचार भी आ रहे हैं. मैंने उन्हें काफी बदला हुआ पाया है. उनका चेहरा बदल गया है, आंखें भी बदल गई हैं. वह जब भी बात करते हैं, वह विषय बदल देते हैं.
प्रीति ने आगे कहा, ‘जो कोई भी कपिल के साथ ऐसा कुछ कर रहा है मैं उसे सही में यह कहना चाहती हूं कि ‘उसे छोड़ दो, जाने दो और उसे रिहेब सेंटर लेकर जाओ और उस आदमी को जीने का एक मौका दो.’ मैं कल की बात को लेकर काफी डरी हुई हूं, अगर अवसाद की इस स्थिति में वह कुछ करते हैं तो वह बहुत अच्छे इंसान को खो देंगे.’
आपको बता दें कि कपिल ने प्रीति, उनकी बहन नीति सिमोस और एक पत्रकार के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की है. बता दें प्रीति और कपिल के रिश्ते पर पुराने शो के दौरान ही दूरियां आ गईं थीं. उन्होंने पिछले दिनों अपनी कॉलेज की दोस्त गिन्नी को सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ पार्टनर बताया था.