2011 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया के इस सदस्य पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप
![](http://www.haqeeqattoday.com/wp-content/uploads/2018/04/Screenshot017-1.jpg)
दरअसल, उस समय वर्ल्ड कप में शामिल टीम के हर खिलाड़ियों को हीरो बनाया गया था। मगर उन्हीं खिलाड़ियों में से किसी एक पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है। हालांकि उस क्रिकेटर पर घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में फिक्सिंग का शक है।
‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच फिक्सिंग के आरोप में 2011 वर्ल्ड कप विश्व विजेता टीम के एक सदस्य की जांच की जा रही है। आरोप है कि इस सदस्य का मैच फिक्सिंग से लिंक है। इस मैच फिक्सिंग सिंडिकेट ने पिछले साल जुलाई में जयपुर में एक डोमेस्टिक टी-20 टूर्नामेंट भी आयोजित करवाया था। राजपूताना प्रीमियर लीग (आरपीएल) BCCI के एंटी करप्शन सिक्योरिटी यूनिट की रडार पर आया था। अब राजस्थान पुलिस की सीआईडी टीम इसकी जांच कर रही है।
राजपूताना प्रीमियर लीग (आरपीएल) में क्लब क्रिकेटरों ने भाग लिया था और इसका सीधा प्रसारण Neo Sports पर हुआ था। आपको बता दें कि Neo Sports के पास पहले भारतीय क्रिकेट टीम के डोमेस्टिक मैचों के प्रसारण अधिकार थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान पुलिस को जानकारी मिली है कि मैच फिक्सिंग रैकेट का मास्टरमाइंड ही आरपीएल को लाने के पीछे था। साथ ही उसका बिजनेस लिंक एक भारतीय खिलाड़ी के साथ है, जो देश के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुका है।
आरोपी खिलाड़ी को इस टूर्नामेंट के इर्दगिर्द भी देखा गया था। साथ ही इस टी-20 टूर्नामेंट में भी कई तरह के सवाल उठाए गए थे। एक उदाहरण के तौर पर फाइनल में कांटे के मुकाबले में आखिरी ओवरों में एक बॉलर ने काफी दूर वाइड बॉल करते हुए 8 बाइ दिए थे। इसी वजह से बीसीसीआई ने राजस्थान पुलिस से लीग की जांच की मांग की थी।