मारुति सुजुकी ऑफर : 30 अप्रैल से पहले Free में होगी कार की जांच

Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) के ग्राहकों के लिए आज हम एक ऐसी खबर लाए हैं, जो उनके बड़े काम आ सकती है। दरअसल भारत की दिग्गज कार निर्माता ने Maruti Suzuki Summer Camp की शुरुआत की है। इस समर कैंप में आप अपनी कार का फ्री चेकअप करा सकते हैं। दरअसल बढ़ती गर्मी को देखते हुए कंपनी ने कार की देखभाल को लेकर समर कैंप चलाया है। यहां ध्यान देना जरूरी है कि Maruti Suzuki Summer Camp केवल 30 अप्रैल तक ही चलेगा। यह कैंप Maruti Suzuki के देशभर में सभी आउटलेट्स के लिए हैं। ग्राहक इन आउटलेट्स में जाकर अपनी कार का फ्री चेकअप करा सकते हैं।

2000 से ज्यादा सर्विस सेंटर

मारुति सुजुकी के देश भर में 2,000 से भी ज्यादा सर्विस सेंटर हैं। ऐसे में यह कैंप मारुति के सभी सर्विस सेंटर पर चलाए जा रहे हैं।

इन चीजों की होगी फ्री में चेकिंग

Maruti Suzuki के समय कैंप में कारों की मुफ्ट में जांच की जाएगी। इनमें एयर कंडीशनर (AC), टायर्स, बैटरी, ऑयल और कूलेंट के साथ इलेक्ट्रिकल सिस्टम की फ्री में जांच होगी। कंपनी के टेक्नीशियन इस कैंप में कार की जांच करेंगे।

कार की AC की स्पेशल चेकिंग

मारुति सुजुकी के समय कैंप में खासतौर पर एयर कंडीशनर की स्पेशल जांच होगी। दरअसल गर्मियों में एयर कंडीशनर की जरूरत बढ़ जाती है। ऐसे में इस कैंप में इन इलेक्ट्रिकल सिस्टम की स्पेशल जांच होगी।

50,000 कारों की होती है सर्विस

Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) की तरफ से दावा किया जाता है कि उसके सर्विस सेंटर्स पर हर रोज करीब 50,000 वाहनों की सर्विसिंग करती है।

E-Paper