विजय शंकर ने बताया, इस खिलाड़ी से सीख रहा हूं दबाव झेलना

 अगले महीने होने वाले विश्व कप (World Cup 2019) के लिए सोमवार (15 अप्रैल) को को टीम इंडिया का ऐलान हुआ. इस टीम में 28 साल के विजय शंकर (Vijay Shankar)भी शामिल हैं. तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर ने विश्व कप टीम में जगह बनाने के बाद कहा कि उनका सपना सच हो गया है. विजय शंकर 15 सदस्यीय टीम इंडिया में सबसे कम अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक सिर्फ नौ वनडे मैच खेले हैं. इनमें से भी सिर्फ पांच में ही उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है. विजय शंकर आईपीएल में हैदराबाद की टीम में खेलते हैं. उन्होंने अनुभव से जुड़े एक सवाल पर कहा कि वे आईपीएल टीम के साथी भुवनेश्वर कुमार के साथ इस महासमर (ICC World Cup) का दबाव झेलने की कला सीख रहे हैं.

विजय शंकर ने भुवनेश्वर का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं भारतीय विश्व कप टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं. यह सपने के साकार होने जैसा है. यहां सनराइजर्स हैदराबाद में भी कुछ सदस्य विश्व कप विजेता टीम के हैं. मैंने उनसे इस बारे में यह समझने के लिए बात की है कि विश्व कप टीम में खेलना कैसा लगता है और फिर इसे जीतने का अहसास क्या होता है. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है कि इस तरह के महासमर में दबाव से निपटने के क्या तरीके हैं.’

विजय शंकर को बल्लेबाजी क्रम में जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है, विशेषकर चौथे नंबर पर. तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने अपनी बहुआयामी काबिलियत के बूते यह स्थान हासिल किया जिसके पहले अंबाती रायुडू के पास जाने की उम्मीद थी.
भुवनेश्वर अपना दूसरा विश्व कप खेलेंगे. वे भी टीम इंडिया में चुने जाने से खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं भी विश्व कप के लिए चुने जाने से काफी खुश हूं. इंग्लैंड के हालात मेरी गेंदबाजी के अनुरूप होंगे. मैं इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करूंगा. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने से मुझे विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले सही मैच अभ्यास मिला है.’

सनराइजर्स हैदराबाद के टीम मेंटोर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि भारतीय चयनकर्ताओं ने एक मजबूत टीम चुनी है. उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम काफी संतुलित टीम है और खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक है. मैंने भुवी और विजय को नेट पर खेलते हुए देखा है. वे अच्छी फॉर्म में हैं और विश्व कप जैसे मंच पर शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. मुझे उम्मीद है कि ये टीम की सफलता में काफी बड़ा योगदान देंगे.’

E-Paper