इस कपल ने किया 58 घंटों तक KISS, बनाया ऐसा रिकॉर्ड
कई बार लोग रिकॉर्ड बनाने के चक्कर कुछ न कुछ कर ही देते हैं जिससे वो चर्चा में बने रहते हैं. ऐसे कई किस्से सुने होंगे अपने. वहीं उनमे से एक किस्सा हम आपो बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे. भला कोई किसी को कितनी देर तक किस कर सकता है. एक दो मिनट से ज्यादा तो शायद ही कोई कर पता होगा. आज हम ऐसा ही एक केस बताने जा रहे हैं. आइये जानते हैं उसके बारे में.
आज हम आपको एक एसी बातने और दिखाने जा रहे जिस सुन कर आप भी हैरान होंगे. क्या आप यकीन कर सकते हैं कि कोई कपल लगातार 58 घंटे तक किस कर सकता है लेकिन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड्स रिकॉर्ड्स के मुताबिक, इसका जवाब हां हैं. थाईलैंड के एक कपल के नाम ऐसा करने का रिकॉर्ड दर्ज किया हुआ है.
बता दें, कि एक्काचई और लकसाना तिरानारात ने तीन साल पहले 58 घंटे, 35 मिनट और 58 सेकंड तक लगातार किस किया था. वेलेंटाइन डे किस्साथन में हिस्सा लेते हुए उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया था. दुनिया में लोगो ने ऐसे भी बहुत कारनामे किये हैं जिन्हे देख कर आप चौंक जायेंगे.