यूपी के हरदोई में आचार संहिता के उलंघन में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल को नोटिस जारी
भाजपा नेता नरेश अग्रवाल आचार संहिता के उल्लंघन में फंस गए हैं। सोमवार को शहर के श्रवण देवी मंदिर परिसर में हुए पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और होलिका दहन पर की गई टिप्पणी को लेकर आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में गंभीरता से लिया है। राज्यस्तरीय मीडिया मॉनीटरिंग सेल ने पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल और कार्रवाई की बात कही है।
जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रभारी अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का भाजपा नेता नरेश अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि तीन दिन में भाजपा नेता को पक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन की वीडियोग्राफी की सीडी तैयार कराई गई है और उसे वीडियो व्यूविंग टीम को परीक्षण के लिए दिया गया है। भाजपा नेता के जबाव और टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।बता दें कि सोमवार को हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में नरेश अग्रवाल ने सपा-बसपा गठबंधन को बिना दूल्हे की बारात कहा था। कहा था कि गठबंधन तो पति-पत्नी के मध्य होता है, न कि बुआ-भतीजा के मध्य। वहीं डिंपल यादव पर तंज कसा था कि कोई बात कहने पर वह भईया (अखिलेश यादव) से बात करेंगी कह देती हैं। अखिलेश उनके पति हैं तो भईया कौन है। कन्नौज में जीत को नरेश अग्रवाल ने अपनी दम से दिलाई जीत का दावा किया था और कहा था कि अखिलेश यादव कल के लड़के हैं।