फैशन शो में सभी सेलेब्स को पीछे छोड़ रिंकू भाभी ने लूटी महफ़िल

बीते रविवार को मुंबई में एक फैशन शो का आयोजन किया गया और उसमे कई बड़े-बड़े स्टार्स नजर आए. ऐसे में इस फैशन शो में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, प्रीति जिंटा, डिजाइनर शाइना एनसी, अभिनेता फरहान अख्तर, अमृता राव, श्वेता बच्चन और सोनम कपूर जैसे सितारों ने शिरकत की, लेकिन इन सभी को पीछे छोड़ते हुए सभी की निगाहें अपनी ओर खींचने वाले मशहूर कॉमेडिन सुनील ग्रोवर ने अपने रिंकू भाभी अवतार से सभी को दीवाना बना दिया. उनकी रिंकू भाभी वाली एंट्री देखकर वहां दिखने वाला हर एक इंसान हैरान रह गया. आप सभी को बता दें कि सुनील ग्रोवर ने अपने चिर परिचित अंदाज में जमकर कॉमेडी पंच मारे और सभी को पसंद आए.

आप सभी को बता दें कि वहां ‘द कपिल शर्मा शो’ की रिंकू भाभी (सुनील ग्रोवर) ने जैसे अपने अंदाज में कहा, “हमारे पति हम को प्यार नहीं करते” हर किसी ने हंस हंस के अपना पेट पकड़ लिया. वहीं फेविकोल केयरिंग विद स्टाइल के इस फैशन शो में बॉलीवुड की इन मशहूर हस्तियों ने डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के डिजाइन कलेक्शन को दिखाया. वहीं उस शो के दौरान बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रिती जिंटा की खूबसूरती देखकर हर कोई हैरान रह गया और उनकी सादगी ने महफ़िल लूट ली.

E-Paper