निम्बू और लौंग का यह अचूक टोटका बदल देगा आपकी किस्मत को, आज ही करे यह उपाए
आजकल बेरोज़गारी इतनी बढ़ गयी है की इंसान के लिए नौकरी ढूंढ पाना बहुत मुश्किल हो गया है। और इंसान सरकारी नौकरी के लिए परेशान रहता हैं ऐसे में नौकरी ना मिलने पर सभी को बुरा लगता है और अगर आप भी उन्ही में से एक हैं तो तो आज हम आपको एक उपाय बताने जा रहे हैं जिसे करने के बाद आपकी नौकरी की तलाश पूरी हो जाएगी और आपको नौकरी मिल जाएगी। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में –
# बजरंग बली का फोटो लेना है और उसके बाद ध्यान रखे कि उसमे उनका उड़ता हुआ चित्र हो। उसके बाद उसे घर में रख दें और उसकी पूजा करें लाभ होगा।
# इसी के साथ अगर आपके लाख प्रयत्न करने के बाद भी आप अभी तक बेरोजगार हैं और आपमें अब यह भावना घर कर गई है कि आपको नौकरी नहीं मिलेगी।
# एक बिना दाग वाला पीला नींबू लें, उसके चार बराबर टुकड़े कर लें, उसके बाद जब दिन ढल जाये तब चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में उन्हे एक-एक फेंक दें और बिना पीछे मुड़े देखे घर आ जायें।
# ऐसा करने से आपको शीध्र ही लाभ होगा। ध्यान रहे कि यह प्रयोग सात दिन लगातार करें। इससे आपका काम शीध्र बनेगा व आपको रोजगार मिलेगा।