मिशेल ओबामा कि किताब ‘बिकमिंग’ ने तोड़ा हिलेरी क्लिंटन की किताब का रिकॉर्ड
न्यूयॉर्क : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा के संस्मरण ‘बिकमिंग” को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एक हफ्ते में ही किताब की 14 लाख से ज्यादा प्रतियां बिक चुकी हैं. क्राउन पब्लिशिंग ने बताया कि 13 नवंबर को रिलीज हुई किताब की अमेरिका और कनाडा में डिजिटल और प्रिंट समेत 14 लाख प्रतियां बिक चुकी हैं
30 लाख कॉपियां हुई थी पब्लिश
मांग के आधार पर प्रकाशकों ने किताब की 30 लाख प्रतियां छपवाईं हैं. रिलीज के दिन ही किताब की सात लाख 25 हजार से ज्यादा प्रतियां बिक गई थीं जो अपनेआप में एक रिकॉर्ड है. क्राउन पब्लिशिंग ने ये भी कहा, “बिकमिंग” फिलहाल ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, हॉलैंड, स्पेन, डेनमार्क और फिनलैंड में गैर काल्पनिक श्रेणी में नंबर 1 किताब बनी हुई है.
हिलेरी क्लिंटन की किताब को भी छोड़ा पीछे
“बिकमिंग” बिक्री के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन की किताब को भी काफी पीछे छोड़ चुकी है. हिलेरी की किताब “लिविंग हिस्ट्री” की पहले हफ्ते में करीब छह लाख प्रतियां बिकी थीं.