राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के इस रवैये पर चुटकी लेते हुए दिया बड़ा बयान
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिये ये मंदिर-मंदिर घूमते हैं, लेकिन यह नहीं पता कि मंदिर में कैसे बैठना है.राजनाथ सिंह ने बुरहानपुर में भाजपा के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘‘यह विडंबना है कि कांग्रेस जाति, मजहब के नाम पर समाज की भावनाओं को प्रभावित करके वोट हासिल करना चाहती है जबकि राजनीति इंसाफ और इंसानियत के नाम पर होनी चाहिए.’’
राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए ये मंदिर-मंदिर घूमते हैं. इन्हें यह नहीं पता कि मंदिर में कैसे बैठना है. कभी घुटने के बल बैठते हैं, तो कभी खड़े हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग आज मंदिर के चक्कर लगा रहे हैं, वे पहले कहां थे. उन्होंने सवाल किया अब आप लोगों को भगवान पर भरोसा कैसे हो गया. ऐसे लोगों को मंदिर दौड़ शुरू करने से कामयाबी हासिल नहीं होगी.
आगे उन्होंने कहा कि आपने टेलीविजन पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ देखा होगा, लेकिन मध्यप्रदेश में कांग्रेस जनता को ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’ का खेल दिखा रही है. कोई गुना से, तो कोई छिंदवाड़ा से, उसके सभी नेता मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता सब अलग-थलग हैं और मध्यप्रदेश को जोड़ने की बात करते हैं. यह आश्चर्य की बात है कि जो स्वयं एकजुट नहीं हैं, वे समाज का भला कैसे करेंगे.