गुना के बीनागंज में अवैध पटाखा फैक्टरी में धमाके से दो की मौत….
जिले के बीनागंज में चोरी छिपे मकान में अवैध रूप से फटाका बनाते समय धमाका होने से दो लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों के नाम फिरोज खान और रुखसार हैं। हादसे में रेहाना गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए गुना रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि ये परिवार अपने घर में ही बारुद से फटाके बना रहा था।
इस दौरान अचानक बारुद में आग लग गई और वहां रखा सारा बारुद फटा पड़ा। धमाका इतना तेज था कि घर में रखा सारा सामान इसकी चपेट में आ गया। और फिरोज और रुखसान की मौके पर ही मौत हो गई। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी।