घर संभालने में माहिर हैं करीना कपूर, इस चीज का रखती हैं बहुत ध्यान
अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का कहना है कि स्वास्थ्य और फिटनेस उनके और उनके परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. करीना वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए घर के भीतर ही व्यायाम करती हैं. करीना ने कहा, “मैं अपने आसपास के माहौल और पर्यावरण को लेकर बहुत जागरूक हूं. एक मां होने के नाते, मैं घर को साफ रखने को लेकर सचेत हूं. स्वास्थ्य और फिटनेस मेरे और मेरे परिवार की पहली प्राथमिकता है.” अभिनेत्री हनीवेल का प्रचार कर रही हैं, जो एयर प्यूरिफाय करता है.
सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली के लिए एक अच्छी नींद की तुलना में स्वस्थ नींद अधिक महत्वपूर्ण है. इस बारे में समझाते हुए करीना कहती हैं, “घर के भीतर वायु प्रदूषण से निपटने के लिए मैं घर के भीतर पौधे लगाने के साथ नियमित तौर पर एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करती हूं.”
बता दें, सैफ अली खान और करीना कपूर के छोटे नवाब तैमूर अली खान पैदा होने के बाद से खबरों में बने रहते हैं. तैमूर जब भी कहीं बाहर निकलते हैं तो फोटोग्राफर्स उन्हें अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेताब रहते हैं. करीना कपूर ने हाल ही में कहा है कि वो और सैफ अली खान अब अपने दूसरे बेबी की प्लानिंग कर रहे हैं.
इंटरव्यू के दौरान जब करीना से पूछा गया कि क्या वो और सैफ दूसरे बेबी की प्लानिंग कर रहे हैं तो करीना ने कहा, ”दो साल और”. इंटरव्यू के दौरान करीना के साथ उनकी फ्रेंड अमृता अरोड़ा भी थीं. करीना की बात सुनकर अमृता ने कहा, ”मैंने करीना से कहा है कि अगर वो फिर से प्रेगनेंट होने की सोच रही है तो मुझे पहले ही बता दे क्योंकि मैं देश से बाहर जाने वाली हूं.”