इसरो के पूर्व प्रमुख माधवन नायर भाजपा में हुए शामिल, अमित शाह की मौजूदगी में ली सदस्यता
इसरो के पूर्व प्रमुख माधवन नायर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने केरल के त्रिवेंद्रम में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि माधवन इसरो के अंतरिक्ष विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं। साथ ही वो वहां के सचिव पद पर भी कार्यरत थे।
इनमें इन्सैट-3 ई, रिसोर्ससैट-1, एडुसैट, कार्टोसैट-1, पीएसएलवी-सी 5, जीएसएलवी-एफ 1, पीएसएलवी-सी 6, पीएसएलवी-सी 7, पीएसएलवी-सी 8, आईएमएस-1, पीएसएलवी-सी9, चंद्रयान-1, पीएसएलवी-सी 11, पीएसएलवी-12 और पीएसएलवी-सी 14 शामिल हैं।
अंतरिक्ष के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए साल 1998 में वो पद्म भूषण और 2009 में पद्म विभूषण से सम्मानित हो चुके हैं। इसके अलावा भी वो राजा राममोहन रॉय पुरस्कार, भारत अस्मिता श्रेष्ठत्व पुरस्कार-2009, चाणक्य पुरस्कार (2009), लोकमान्य तिलक पुरस्कार और भारत शिरोमणि पुरस्कार-2006 सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं।