इस लड़की की जीभ की कीमत सुनकर आप भी हो जायेंगे हैरान

आपने यह तो सुना होगा कि महिलाएं चटोरी होती है। जहां भी उन्हें कुछ तीखा या खट्टा-मीठा दिखा वे खाने को लालियत हो जाती है। डॉक्टर्स का भी कहना है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की जीभ में स्वाद ग्रथिंयां ज्यादा होती है। अब एक कंपनी ने एक महिला की जीभ का 9 करोड़ रुपए का बीमा करवाया है। इस लड़की की जीभ की कीमत सुनकर आप भी हो जायेंगे हैरान
जी हां, यह बिल्कुल सही है। एक मशहूर चॉकलेट बनाने वाली कंपनी कैडबरी ने हायलेइ कर्टिस नाम की एक महिला की जीभ का करीब एक मिलियन पाउंड बीमा कराया है।

फेमस कैडबरी चॉकलेट बनाने वाली कंपनी ने हायलेइ कर्टिस नाम की महिला की जीभ का एक मिलियन पाउंड का बीमा कराया है। जिसकी भारतीय रुपए में कीमत है लगभग 81,537,870 रुपये यानि लगभग नौ करोड़।

ये महिला कैडबरी की 300 लोगों की चॉकलेट टेस्टिंग टीम की सदस्य है और वो चॉकलेट को परफेक्ट स्वाद के लिए चखने का काम करती हैं। इसीलिए चॉकलेट एक्सपर्ट हायलेइ के टेस्टबड्स का बीमा करवाया गया है। इसके चलते उन्हें सख्त हिदायत है कि वो अपनी स्वाद इंद्रियों को नुकसान पहुंचाने वाला कोई काम नहीं करेंगी।

E-Paper