Raveena Tandon के सामने Salman Khan ने की थी बदतमीजी
सलमान खान और रवीना टंडन दोनों ही 90 के दशक के मशहूर सितारे हैं। सिकंदर एक्टर ने जहां अपने करियर की शुरुआत रेखा और फारूख शेख की फिल्म में सेकंड लीड अभिनेता के तौर पर किया था, वहीं दूसरी तरफ मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।
जी पी सिप्पी के प्रोडक्शन और अनंत बालानी के निर्देशन में बनी मूवी में सलमान खान और रवीना टंडन ही मुख्य भूमिका में थे। ‘पत्थर के फूल’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी, खास तौर पर मूवी के गाने लोगों को बेहद पसंद आए थे। हालांकि, थ्रो बैक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने बताया था कि ‘सिकंदर’ एक्टर ने एक बार उनके चेहरे के पास आकर ऐसी गंदी हरकत की थी, जिससे उनका बहुत झगड़ा हुआ। क्या है ये पूरा किस्सा, जानिए थ्रो-बैक थर्सडे स्टोरी में: