उत्तर भारत में मौसम ने बदला मिजाज, पहाड़ों पर बर्फबारी; यूपी-राजस्थान समेत 13 राज्यों में बारिश के आसार

देशभर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है, दिल्ली सहित उत्तर भारत में मौसम फिर से बदलने वाला है। उत्तर पश्चिम भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से लेकर सुदूर पूरब में ओडिशा और उत्तर की दिशा में सिक्किम समेत पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। वहीं अब मौसम विभाग ने मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली NCR में 23 से 26 फरवरी के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 से 15 डिग्री तक रह सकता है। 27 फरवरी को बारिश की संभावना जताई गई है।

कैसा रहेगा यूपी का मौसम? उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। वाराणसी में तापमान पहले ही 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। आईएमडी के अनुसार 27 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन पूर्वी और मध्य यूपी में फिलहाल बारिश की संभावना कम है भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मौसम को लेकर कहा कि एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जो 25 फरवरी से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इसके चलते 25 से 28 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज बर्फबारी हो सकती है।

राजस्थान में हल्की बारिश का दौर जारी राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते 24 घंटे में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं पश्चिम बंगाल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

हरियाणा और पंजाब में कैसा रहेगा मौसम? हरियाणा और पंजाब में 24 फरवरी को बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। 25 और 26 फरवरी तक उत्तर और उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हाल ही में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं।

इन 13 राज्यों में होगी बारिश मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, सिक्किम और असम समेत पूर्वोत्तर के सभी सातों राज्यों सहित 13 राज्यों में बारिश के आसार हैं। 24 से 27 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालय के इलाके में छिटपुट से मीडियम बारिश और बर्फबारी संभव है।

E-Paper