पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनलिस्ट के लिए चार की जगह केवल 3 टीमें चुनकर हैरान कर दिया है। बता दें कि 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच शुरू होगा।
शोएब अख्तर इस समय आईएलटी20 में कमेंट्री पैनल में शामिल हैं और उन्होंने मीडिया से बातचीत में सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों के नाम लिए। क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम के हवाले से अख्तर ने कहा, ”अगर अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट के दौरान मैच्योरिटी (परिपक्वता) दिखाई तो वह सेमीफाइनल तक पहुंच सकती है। मेरा मानना है कि भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं।”
अख्तर तीन टीमों से संतुष्ट
बता दें कि अफगानिस्तान ने प्रत्येक आईसीसी टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में वह सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी। हालांकि, अफगानिस्तान ने बेहतर प्रदर्शन किया और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अंतिम-4 में जगह बनाई।
बहरहाल, शोएब अख्तर ने चौथी टीम का नाम लेने से परहेज किया और तीनों एशियाई टीमों का समर्थन किया। अख्तर ने अनुमान लगाया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का सफर जल्दी समाप्त होगा। पूर्व तेज गेंदबाज ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का नाम नहीं लेकर विश्व क्रिकेट को जरूर हैरान किया।
भारत-पाकिस्तान में कौन जीतेगा?
इसके अलावा शोएब अख्तर ने बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मैच पर भी भविष्यवाणी की। अख्तर ने कहा कि 23 फरवरी को पाकिस्तान की टीम भारत को मात देगी। इसके अलावा अख्तर ने उम्मीद जताई कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में वो भारत-पाकिस्तान को आमने-सामने देखना पसंद करेंगे।रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, ”मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान 23 फरवरी को भारत को मात देगा। मुझे भरोसा है कि टूर्नामेंट के फाइनल में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।याद दिला दें कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाकिस्तान भिड़े थे। तब सरफराज खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से मात देकर खिताब अपने नाम किया था। वहीं, भारत ने 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था। भारत का लक्ष्य तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने का रहेगा।