प्रयागराज के महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने फिल्मी दुनिया के सितारे बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं। हालांकि, कुछ एक्ट्रेस के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। इसमें पहला नाम ममता कुलकर्णी का है, जिन्हें किनर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाया गया था और बाद में पद से बर्खास्त कर दिया गया। इसके अलावा, 30 साल की एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने भी अध्यात्म की राह पर चलने का ऐलान कर दिया। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड में उनका सफर कैसा रहा है।
ग्लैमर की दुनिया में खास पहचान कायम करने वाली एक्ट्रेस इशिका तनेजा अब श्री लक्ष्मी बनकर सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार का काम करने का मन बना चुकी हैं। एक्टिंग को अलविदा कहने वाली इशिका का कहना है कि वह खुद को साध्वी नहीं, बल्कि सनातनी मानती हैं।
इशिका तनेजा कौन हैं?
मिस वर्ल्ड टूरिजम और मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी इशिका तनेजा शोबिज की दुनिया की चर्चित एक्ट्रेस रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। बता दें कि साल 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत की 100 सफल महिलाओं की कैटेगरी में इशिका तनेजा को राष्ट्रपति पुरस्कार दिया गया था।
मधुर भंडारकर की फिल्म में कर चुकी हैं काम
इशिका तनेजा ने बेशक कम फिल्में की हैं, लेकिन एक्ट्रेस को उनके काम के लिए सराहना मिली है। साल 2017 में उन्होंने पॉपुलर फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की फिल्म में काम किया। ‘इंदु सरकार’ में अभिनय करने के लिए एक्ट्रेस के काम को सराहा गया। फिल्मी दुनिया में पॉपुलर निर्देशक या निर्माता के साथ काम करने को भी उपलब्धि माना जाता है।
इसके बाद उन्होंने विक्रम भट्ट की सीरीज ‘हद’ में भी काम किया। इसके जरिए इशिका ने ओटीटी लवर्स के बीच खास पहचान कायम की।
गिनीज बुक में दर्ज है नाम
फिल्मी दुनिया में जादू दिखाने के अलावा इशिका का नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है। दरअसल, उन्होंने 60 मॉडलों पर 60 मिनट के अंदर 60 फुल-फेस एयरब्रश मेकअप करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इसके लिए उनका नाम गिनीज बुक में शामिल किया गया।