Virender Sehwag ने वापसी की संभावनाओं को किया खारिज, युवी पर कही बड़ी बात
भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपने खेलने वाले दिनों में गेंदबाजों के लिए खौफ थे। सहवाग का फॉर्मूला था कि गेंद दिखे और क्षेत्र में हो तो शॉट खेलो। वीरू की आदत पहली ही गेंद से बाउंड्री जमाने की होती थी।
2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे वीरू ने टूर्नामेंट के दौरान अधिकांश मैचों में पहली गेंद पर चौका जमाया था। तब उन्होंने डेल स्टेन, जेम्स एंडरसन और उमर गुल जैसे गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं थीं। वीरू ने अक्टूबर 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था।
पहले जैसी नहीं रही बात
हालांकि, वीरेंद्र सहवाग ने खुलासा किया है कि उनका हैंड-आई कॉर्डिनेशन (हाथ और आंख का सामंजस्य) अब वैसा नहीं रहा कि वो तेज गेंदबाजों का सामना कर सकें। आईएलटी20 में कमेंट्री पैनल का हिस्सा सहवाग ने गुरुवार को मीडियो से बातचीत में कहा कि वो शायद कभी फ्रेंचाइजी लीग में खेलते हुए नजर नहीं आएं क्योंकि अपने सक्रिय दिनों की तुलना में अब उनमें वो बात नहीं रही।वीरू ने क्या कहा
46 साल के वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में मीडिया से बातचीत की। क्रिकट्रेकर की रिपोर्ट के मुताबिक वीरू ने कहा, ”अगर कोई भारतीय खिलाड़ी हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से रिटायर हुआ है और अगर वो खेलना चाहे तो यह टूर्नामेंट उनके लिए अच्छा मंच है।”उन्होंने आगे कहा, ”जैसे दिनेश कार्तिक एसए20 खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका गए। तो हम कुछ भारतीय खिलाड़ियों को आईएलटी20 में खेलते देखना पसंद करेंगे। मैं इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह को खेलते देखना पसंद करूंगा। वो सिक्सर किंग हैं। मगर मैं नहीं खेल सकूंगा। मैं अब बूढ़ा हो चुका हूं। मैं तेज गेंदबाजी का अब सामना नहीं कर पाता।”