विराट कोहली से भी अमीर हैं अजय जडेजा, फ्री में देते हैं बैटिंग के गुर, राजपरिवार से है नाता
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजय जडेजा का आज जन्मदिन है। जडेजा लंबे समय तक भारत के लिए खेले और अपनी शानदार बैटिंग के साथ-साथ अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी जाने जाते थे। दाएं हाथ का ये पूर्व बल्लेबाज आज 54 बंसत पूरे कर चुका है। अजय जडेजा ने साल 2000 में रिटायरमेंट ले लिया था, लेकिन कमाई के मामले में वह आज के समय के महान क्रिकेटर विराट कोहली से भी आगे हैं।
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की नेटवर्थ इस समय 1050 है। वह मौजूदा समय में दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में गिने जाते हैं। हालांकि, अजय जडेजा की नेटवर्थ कोहली से काफी ज्यादा है। जडेजा कुल 1450 नेटवर्थ के मालिक हैं।
हाल ही में हुआ इजाफा
हाल ही में जडेजा की नेटवर्थ में इजाफा हुआ है और इसका कारण एक राजशाही फैसला था। जडेजा को पिछले साल अक्तूबर में गुजरात के जामनगर रॉयल थ्रोन का उत्तराधिकारी बनाया गया था। इस बात का एलान महाराजा जामसाहेब ने किया था और इसके बाद जडेजा की नेटवर्थ में इजाफा हुआ था। जडेजा के पिता दौलतसिंहजी जडेजा तीन बार जामनगर से सांसद रह चुके हैं।
फ्री में दी ट्रेनिंग
जडेजा यूं तो किसी नेशनल और इंटरनेशनल टीम की कोचिंग से दूर रहते हैं। संन्यास लेने के बाद वह कमेंट्री करते हुए जरूर नजर आते हैं। वह 2015 में दिल्ली क्रिकेट टीम के कोच भी रहे। साल 2023 में भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में जडेजा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी सलाहकार बने थे और इसके लिए उन्होंने एक भी पैसा नहीं लिया था। इस बात को खुद अफगानी खिलाड़ियों और बोर्ड ने कबूल किया था। इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने कई बड़े उलटफेर किए थे और इसका बहुत हद तक श्रेय अजय जडेजा को जाता है।
जडेजा ने संन्यास लेने के बाद कई फिल्मी दुनिया का भी रुख किया था, लेकिन वह यहां ज्यादा सफल नहीं हो सके। साल 2003 में वह ‘खेल’ फिल्म में भी नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने सेलिना जेटली, सनी देओल और सुनील शेट्टी के साथ काम किया। 2009 में भारत के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली के साथ ‘पल पल दिल के साथ’ नाम की फिल्म में नजर आए। ‘काई पो चे’नाम की फिल्म में भी जडेजा दिखे थे।
ऐसा रहा करियर
अजय जडेजा ने साल 1992 में भारत के लिए डेब्यू किया था। वह अपने देश के लिए कुल 196 वनडे मैच खेले जिनमें 37.47 की औसत से 5359 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से छह शतक और 30 अर्धशतक निकले। टेस्ट में वह 15 बार भारत का प्रतिनिधित्व करने में सफल रहे। खेल के लंबे प्रारूप में दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने 576 रन बनाए। टेस्ट में उनके नाम एक भी शतक नहीं है। हालांकि, चार अर्धशतक उन्होंने जरूर बनाए।