दिल्ली-एनसीआर में दिखी कोहरे की सफेद चादर, दृश्यता रही कम; 26 ट्रेनें लेट… उड़ानों पर असर

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बुधवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला है। साथ ही दो दिन बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही यलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे की वजह से सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार पर असर देखने को मिला। इसके अलावा ट्रेन और फ्लाइट्स पर भी असर पड़ेगा। आईजीआई हवाई अड्डे पर 100 मीटर तक घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने बताया कि भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग इलाके में मध्यम कोहरे के साथ शांत हवा रही। वहीं जबकि न्यूनतम दृश्यता 200 मीटर और पालम में न्यूनतम दृश्यता 150 मीटर दर्ज की गई। दिल्ली आने वाले 26 ट्रेने लेट भारतीय रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कोहरे की वजह से ये ट्रेनें हुई लेट बिहार क्रांति श्रम शक्ति एक्सप्रेस गोरखधाम एक्सप्रेस नई दिल्ली हमसफर महाबोधि एक्सप्रेस वैशाली एक्सप्रेस एसएलएन एएनवीटी एक्सप्रेस श्रमजीवी एक्सप्रेस अयोध्या एक्सप्रेस लखनऊ मेल पद्मावत एक्सप्रेस एलकेओ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस सप्त क्रांति एक्सप्रेस हापा एसवीडीके एक्सप्रेस मालवा एक्सप्रेस केसीवीएल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जेबीपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस गोंडवाना एक्सप्रेस मेवाड़ एक्सप्रेस निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस एसएनएसआई कालका एक्सप्रेस यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस बीडीटीएस एलकेयू एसएफ एक्सप्रेस तेलंगाना एक्सप्रेस आरकेएमपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अधिकांश इलाकों पर घना कोहरा और कुछ स्थानों पर सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने बारिश के साथ घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी कर दिया था। वहीं आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे।। जबकि शाम और रात के दौरान बहुत हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं दूसरी तरफ बीते मंगलवार को लोगों ने गुनगुनी धूप का आनंद लिया था। दिन में तो लोगों को ठंड से राहत मिली। जबकि सुबह-शाम ठंड सता रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक के साथ 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिल्ली के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान सात डिग्री के करीब रिकॉर्ड हुआ था। जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री कम रहा था, जोकि 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सुबह साढ़े चार बजे से लेकर छह बजे तक पालम एयरपोर्ट में दृश्यता शून्य रही। साथ ही, सफदरजंग एयरपोर्ट पर भी सुबह साढ़े पांच बजे के करीब दृश्यता 100 मीटर दर्ज हुई। इससे वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी हुई। मौसम विभाग ने बताया कि रिज में न्यूनतम तापमान अन्य केंद्र के मुताबिक सबसे कम दर्ज हुआ। यहां न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, पालम में 8 डिग्री सेल्सियस और लोधी रोड और आया नगर में 9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। साथ ही, हवा में नमी का स्तर 67 फीसदी के साथ 100 फीसदी तक रहा।
E-Paper