IND vs SA: जोहान्सबर्ग में तितर-बितर हुई रिकॉर्ड बुक, टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को जमकर रुलाया

भारत ने जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे और आखिरी टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 135 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने चार मैचों की ये सीरीज 3-1 से अपने नाम की। आखिरी मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए और फिर गेंदबाजों ने भी शानदार काम किया जिससे भारतीय टीम के नाम टी20 के कई रिकॉर्ड हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के नाम ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं जिन्हें वो कभी अपने खाते में डालना नहीं चाहती थी। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट खोकर 283 रन बनाए। उसके लिए संजू सैमसन ने 109 रनों की पारी खेली जिसमें 56 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और नौ छक्के मारे। वहीं तिलक वर्मा ने 47 गेंदों पर 10 छक्कों और नौ चौकों की मदद से 120 रन बनाए। हम आपको इस मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं। जोहान्सबर्ग में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी तिलक और संजू ने इस मैच में दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की। ये भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में किसी भी विकेट द्वारा की गई अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। साथ ही ये साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी भी है। वहीं दूसरे या इसके बाद के विकेट के लिए टी20 इंटरनेशनल में की गई ये सबसे बड़ी साझेदारी है। भारत ने इस मैच में एक विकेट खोकर 283 रन बनाए। ये टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर भी भारत के नाम है जो उसने कुछ महीने पहले बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में बनाया था। इस मैच में भारत ने छह विकेट खोकर 297 रन बनाए थे। इस मैच में भारतीय पारी में कुल 23 छक्के पड़े। ये दो फुल मेंबर टीमों के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में खेले गए मैच में कुल 22 छक्के लगे थे। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पिछले साल खेले गए मैच में भी 22 छक्के लगे थे। भारत ने साउथ अफ्रीका को 135 रनों से मात दी। ये टी20 में रनों के लिहाज से साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने डरबन में साउथ अफ्रीका को 111 रनों से मात दी थी। रनों के लिहाज से ये भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत की टी20 में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत 168 रनों की थी जो उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में हासिल की थी। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में हासिल की गई 143 रनों की जीत है। ये भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 31 टी20 मैच में हासिल की गई 18वीं जीत है। टी20 इंटरनेशनल में किसी भी टीम ने एक टीम के खिलाफ इतनी जीतें हासिल नहीं की हैं। इस मामले में भारत ने ऑस्ट्र्रेलिया को पीछे छोड़ा है।
E-Paper