Apple Watch Series 10 की भारत में कितनी है कीमत

एपल के इट्स ग्लोटाइम इवेंट में बीती रात नए आईफोन के साथ Apple Watch Series 10 लॉन्च हुई है। कंपनी ने अपनी इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच को दो वेरिएंट में पेश किया है। एपल की इस नई वॉच की खास बात ये है कि यह पिछली स्मार्टवॉच से ज्यादा स्लिम है, लेकिन एक बड़े डिस्प्ले के साथ आती है। कंपनी इस वॉच को भी डिजिटल क्राउन के साथ लाई है। इसके अलावा, वॉच दायीं ओर से एक फिजिकल बटन के साथ आती है। इस वॉच को लेकर एक नया अपडेट यह कि वॉच को खास एपल इंटेलिजेंस फीचर्स के लिए एक नए चिपसेट के साथ लाया गया है। Watch Series 10 के साथ एपल ने स्टैंडर्ड मॉडल को भी डेप्थ ऐप के सपोर्ट के साथ पेश कर दिया है। इस नई स्मार्टवॉच के अलावा, कंपनी ने साल 2023 में लाई गई Apple Watch Ultra 2 को नए कलर ऑप्शन में पेश किया है।

Apple Watch Series 10 की कितनी है कीमत
Apple Watch Series 10 एल्युमिनियम और टाइटैनियम ऑप्शन के साथ लाई गई है। वॉच की भारत में शुरुआती कीमत 46,900 रुपये रखी गई है-

42mm एल्युमिनियम जीपीएस वेरिएंट की कीमत 46,900 रुपये रखी गई है।
46mm एल्युमिनियम जीपीएस वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये रखी गई है।
एल्युमिनियम जीपीएस+सेलुलर वेरिएंट की कीमत 56,900 रुपये रखी गई है।
42mm टाइटैनियम जीपीएस+सेलुलर वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये रखी गई है।
46mm टाइटैनियम जीपीएस+सेलुलर वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये रखी गई है।
Apple Watch Ultra 2 की भारत में कीमत की बात करें तो वॉच का Black कलर 89,900 रुपये में खरीदारी के लिए पेश किया गया है।

Apple Watch Series 10 की खूबियां
Watch Series 10 को नए वाइड-एंगल OLED डिस्प्ले गोल कॉर्नर के साथ लाया गया है।
वॉच पिछली वॉच से बड़े डिस्प्ले के साथ 40 प्रतिशत ज्यादा ब्राइटर स्क्रीन के साथ आती है।
9.7mm की थिकनेस के साथ Watch Series 10 एक थिनेस्ट-एवर एपल वॉच के रूप में आई है।
वॉच सिलिकॉन नैनोपार्टिकलस् से तैयार किए गए एल्युमिनियम फ्रेम के साथ पेश की गई है।
वॉच नए S10 चिपसेट के साथ 30 प्रतिशत छोट 4 कोर न्यूरल इंजन के साथ लाई गई है।
वॉच के इनबिल्ट स्पीकर से एपल यूजर्स म्यूजिक और पॉडकास्ट डायरेक्टली प्ले कर सकते हैं।
Apple Watch Series 10 पानी से बचाव के लिए 50m वॉटर रेजिस्टेंस ऑफर करती है।
Apple Watch Series 10 एक फास्टेस्ट चार्जिंग स्मार्टफोन के रूप में पेश की गई है।
Watch Series 10 वॉच 30 मिनट की चार्जिंग के साथ 80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है।

E-Paper