शान मसूद ने रिजवान को दोहरा शतक बनाने से रोका!
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। रावलपिंडी में खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 448 रन बनाए हैं। पाकिस्तान को यहां तक पहुंचाने में टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और उप-कप्तान सउद शकील का अहम रोल रहा है। दोनों ने शतकीय पारियां खेलीं। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने उस समय पहली पारी घोषित कर दी जब रिजवान अपने दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे। इसी को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं।
रिजवान जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे अगर उसी तरह करते रहते तो उनका दोहरा शतक तय लग रहा था, लेकिन मसूद ने इससे पहले ही पारी घोषित कर दी। रिजवान 239 गेंदों पर 171 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और तीन छक्के मारे। मसूद के बारे में सोशल मीडिया पर कहा जाने लगा कि उन्होंने रिजवान को जानबूझकर दोहरा शतक बनाने से रोक दिया। इस मामले पर अब शकील ने सफाई पेश की है।