जारी हुआ ‘मुफासा’ का हिंदी ट्रेलर…
‘मुफासा : द लॉयन किंग’ का नया हिंदी ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं। ये फिल्म साल 2019 में आई ‘द लॉयन किंग’ का प्रीक्वेल होगी, जिसमें स्कार और मुफासा के बदलते संबंधों को दिखाया जाएगा।
डिज्नी के एनिमेटेड फीचर फिल्मों का क्रेज दुनिया भर में काफी ज्यादा है। इसका ताजा सबूत साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘द लॉयन किंग’ की प्रीक्वेल ‘मुफासा: द लायन किंग’ है। हाल में ही इस फिल्म का नया ट्रेलर मूल भाषा अंग्रेजी में जारी किया गया था, जिसे दुनिया भर से करोड़ों लोगों ने देखा और पसंद किया है। इसके बाद अब इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर भी रिलीज किया गया है, जिसे हिंदी भाषी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
ऑस्कर विजेता बैरी जिनकेंस ने किया है निर्देशन
इस फिल्म का निर्देशन ऑस्कर विजेता निर्देशक बैरी जेनकिंस कर रहे हैं। उन्होंने साल 2016 में आई फिल्म मूनलाइट के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता था। इस आगामी फिल्म के नए हिंदी ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में मुफासा और उसके भाई स्कार के संबंधों को दिखाया जाएगा। दोनों के रिश्ते में आए बदलाव को फिल्म प्रमुखता से दिखाएगी। गौरतलब है कि फिल्म के पहले भाग में स्कार को मुफासा का दुश्मन दिखाया गया है, तो आखिरकार ये दोनों भाई दुश्मन कैसे बने, इसपर कहानी का काफी ज्यादा फोकस होने वाला है।