100W फास्ट चार्जिंग और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ ऑनर के नए फोन
जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी ऑनर अपने कस्टमर्स के लिए भारत में नई सीरीज Honor 200 को लॉन्च किया है। Honor 200 5G और Honor 200 Pro 5G को गुरुवार को भारत में लॉन्च किया गया था। 18 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे से फोन को लॉन्च किया गया ।
फीचर्स की बात करें तो फोन 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, Android 14-आधारित MagicOS 8.0, 5,200mAh की बैटरी और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। प्रो मॉडल में डुअल फ्रंट कैमरा मॉड्यूल भी है और यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। आइये इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Honor 200 5G सीरीज की कीमत
- भारत में Honor 200 5G को 8GB + 256GB और 12GB + 512GB विकल्प में पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो
- इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये से शुरू होती है।
- वहींं इसके 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये तय की गई है।
- Honor 200 Pro 5G की कीमत की बात करें तो इसके 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है।
कलर ऑप्शन और ऑफर्स
- कलर ऑप्शन की बात करें तो Honor 200 5G को ब्लैक और मूनलाइट व्हाइट कलर में पेश किया गया है।
- वहीं Honor 200 Pro 5G ब्लैक और ओसियन स्यान शेड में उपलब्ध है।
- ये फोन देश में 20 जुलाई को रात 12 बजे IST से कंपनी की वेबसाइट, Amazon और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर सेल के लिए जाएगा।
- कंपनी ने 20 जुलाई और 21 जुलाई को Amazon Prime Day सेल के दौरान Honor 200 5G सीरीज हैंडसेट की खरीद पर विशेष ऑफर की भी घोषणा की।
- इस दौरान ICICI या SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले कस्टमर्स 3,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
Honor 200 5G सीरीज के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- Honor 200 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच का फुल-HD+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जबकि Honor 200 Pro 5G में थोड़ी बड़ी 6.78-इंच की स्क्रीन है।
प्रोसेसर- बेस मॉडल में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोससर है, वहीं प्रो वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट मिलता है।
रैम और स्टोरेज- बेसिक मॉडल में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलता है, जबकि प्रो मॉडल में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज है।
कैमरा- Honor 200 5G और Honor 200 Pro 5G दोनों में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा, अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला 12MP का सेंसर और 50MP का टेलीफोटो शूटर है। वेनिला मॉडल Sony IMX906 मुख्य सेंसर से लैस है जबकि प्रो मॉडल H9000 प्राइमरी सेंसर से लैस है।
बैटरी- Honor 200 5G सीरीज के दोनों हैंडसेट में 5,200mAh की बैटरी है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा Honor 200 Pro 5G में 66W वायरलेस के साथ-साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।