अब पोस्ट रिप्लाई को डिसलाइक भी कर सकेंगे यूजर्स, X पर शुरू हुई इस नए फीचर की टेस्टिंग!
एलन मस्क और उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अक्सर चर्चा का विषय रहते हैं। कभी मस्क के एक्सपेरिमेंट तो कभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स की टेस्टिंग। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए मस्क अब एक नए Downvote फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं।
एलन मस्क का एक्स रिप्लाई को रैंक करने के एक नए तरीके के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहा है। यह एक ‘डाउनवोट’ सुविधा है, जिसे ‘टूटे हुए दिल’ आइकन द्वारा विजुअलाइज किया जाता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।