OnePlus का 5500mAh बैटरी वाला फोन एक नए रंग में होगा लॉन्च
वनप्लस अपने भारतीय ग्राहकों के लिए OnePlus 12R स्मार्टफोन को एक नए कलर ऑप्शन में ला रहा है। कंपनी इस पॉपुलर स्मार्टफोन को Sunset Dune कलर में पेश करेगी।
बता दें, वनप्लस का यह फोन वर्तमान में दो ही कलर में आता है। इस फोन को कंपनी कूल ब्लू और आइरन ग्रे कलर में उपलब्ध करवाती है। हालांकि, नए कलर ऑप्शन के बाद ग्राहकों के पास इस फोन को खरीदने के लिए कुल तीन कलर का ऑप्शन होगा।