उत्तराखंड उपचुनाव: प्रचार के लिए आएंगी कांग्रेस प्रभारी शैलजा

उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी शैलजा कुमारी ने उपचुनाव के लिए समय निकाल लिया है। पांच जुलाई को मंगलौर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुनावी जनसभा करेगी। उपचुनाव की घोषणा होने के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी एवं सिरसा से सांसद शैलजा कुमारी उत्तराखंड नहीं आईं। हालांकि वे वर्चुअल बैठकों के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस नेताओं को उपचुनाव की रणनीति और तैयारियों को लेकर दिशानिर्देश देती रहीं।

10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने समय निकाल लिया है। पांच जुलाई को मंगलौर सीट में पार्टी प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के लिए प्रचार करेगी। साथ ही उपचुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेगी। प्रदेश प्रभारी का अभी बदरीनाथ विधानसभा का दौरा करने का कार्यक्रम तय नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी का मंगलौर विधानसभा क्षेत्र दौरा तय हो गया है। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।

E-Paper