तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर पीछे तो बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या आगे
लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। अगले पांच साल के लिए सत्ता पर कौन काबिज होगा आने वाले कुछ घंटों में साफ हो जाएगा। इधर, कई हॉट सीटों पर उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर मिल रही है।
तिरुवनंतपुरम में थरूर हुए पीछे
केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर से 3588 वोटों से पीछे हो गए हैं। दोपहर 1 बजकर 26 मिनट तक राजीव चंद्रशेखर को 272131 वोट, जबकि थरूर को 268543 वोट मिले हैं।
बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या आगे
वहीं, कर्नाटक के बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट देश भर की हॉट सीटों में शुमार है। इस सीट पर भाजपा ने तेजस्वी सूर्या को, जबकि कांग्रेस ने सौम्या रेड्डी को मैदान में उतारा था। बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या 222024 वोटों से आगे चल रहे हैं। सूर्या को अब तक कुल 601165 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार रेड्डी को 379141 वोट मिले हैं।
तमिलनाडु के कोयंबटूर से अन्नामलाई पीछे
इधर, तमिलनाडु के कोयंबटूर सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अन्नामलाई पीछे हो गए हैं। भाजपा उम्मीदवार को द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) उम्मीदवार से काटें की टक्कर मिल रही है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर एक बजकर 47 मिनट तक अन्नामलाई को 84185 वोट मिले हैं। वहीं, डीएमके उम्मीदवार गणपति राजकुमार को 108081 वोट मिले हैं।
जयपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने दर्ज की जीत
वहीं, राजस्थान की जयपुर लोकसभा सीट पर चुनाव आयोग ने परिणाम घोषित कर दिए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत हुए है। भाजपा उम्मीदवार मंजू शर्मा को इस सीट पर कुल 886850 वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी काग्रेस के उम्मीदवार प्रताप सिंह खाचरियावास की हार हुए है। खारचियावास को कुल 555083 वोट मिले हैं। मंजू शर्मा ने खाचरियावास को कुल 331767 वोटों के अंतर से हरा दिया है।