9वां T20 World Cup खेलेंगे रोहित शर्मा, क्रिस गेल को इस मामले में छोड़ सकते हैं पीछे
अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का पहला बैच अमेरिका पहुंच गया है। दूसरा बैच सोमवार, 27 मई को रवाना हो गया। भारतीय कप्तान 9वां टी20 वर्ल्ड कप खेलने को तैयार है। इस मेगा इवेंट के दौरान भारतीय कप्तान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
रोहित शर्मा अब तक खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। साल 2007 से लेकर अब तक रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेल चुके हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। उनके पास क्रिस गेल और महेला जयवर्धने से आगे निकल ने का सुनहरा मौका है। इस लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर हैं।