तपती गर्मी में होना है तरोताजा? तो पिएं चिया सीड्स वाला Gulab Sharbat
गर्मियों में जब आपका गला सूख रहा हो और आपको कुछ ठंडा चाहिए हो तो यह गुलाब का शर्बत पीने के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है। यह स्वाद में बहुत अच्छा होता है। साथ ही आपको तरोताजा कर देता है। इस शर्बत को पानी , सोड़ा या दूध में मिलाकर भी बनाया जा सकता है। इसकी रेसिपी बहुत आसान है और घर में आप इसे आराम से बना सकते हैं।
सामग्री :