लंच के साथ तैयार करें आम और नींबू की सलाद ड्रेसिंग

खाने के साथ सलाद हो, तो किसी भी डिश का स्वाद दोगुना हो जाता है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसे ही स्वादिष्ट सलाद की रेसिपी, जिसमें आपको आम का मजा भी मिलेगा। आइए फटाफट जान लीजिए आम और नींबू की सलाद ड्रेसिंग बनाने की आसान रेसिपी।

सामग्री :

  • आम- 1
  • चीनी- 1 चम्मच
  • लेमन जेस्ट- आधा चम्मच
  • सरसों का पेस्ट- 1 चम्मच
  • नींबू का रस- 1 चम्मच
  • सिरका- एक बड़ा चम्मच
  • वेजिटेबल ऑयल- 1 चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार

विधि :

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सी या फूड प्रोसेसर जार लें।
  • अब इसमें आम, नींबू का रस, लेमन जेस्ट, सरसों का पेस्ट या डीजन मस्टर्ड, चीनी और नमक डाल दें।
  • इसके बाद इन सभी चीजों को एक साथ मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें।
  • अब इसमें एक बड़ा चम्मच सिरका और वेजिटेबल ऑयल डालें।
  • इसके बाद इसे एक बार और ब्लेंड करें और फिर फ्रिज में रख दें।
  • बस तैयार है आपकी स्वादिष्ट आम और नींबू की सलाद ड्रेसिंग।
E-Paper