मध्यप्रदेश: बैतूल में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
लोकसभा चुनाव से पहले बैतूल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि सुनील शर्मा ने जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को त्यागपत्र भेजा है। बुधवार को रामू टेकाम का नामांकन दाखिल करने के लिए अरुण यादव , जीतू पटवारी और भंवर जितेंद्र सिंह बैतूल पहुंचे थे।
यहां पर उन्होंने आमसभा को भी संबोधित किया। लेकिन सभा के बाद जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा नाराज हो गए। सुनील शर्मा मंच पर भाषण देना चाहते थे लेकिन समय की कमी के चलते भाषण देने वालों की लिस्ट से जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा का नाम हटा दिया गया था।
इसके बाद सुनील शर्मा ने नाराज होकर जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। सुनील शर्मा ने त्याग पत्र में लिखा- मैंने हमेशा आपके सफल नेतृत्व में पूरी निष्ठा से करीब 30 सालों से कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर रहकर सेवा दी, लेकिन वर्तमान में मैं जिला अध्यक्ष पद पर कार्य करने में असमर्थ हूं। आप से अनुरोध है कि आप मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।