हाथरस: तेजाब से झुलसे लोग
एंकर -हाथरस – रंग की फैक्ट्री में केमिकल का पाइप फटने से हुआ हादसा,फेक्ट्री के बराबर रह रहे 2 महिला व 2 बच्चो सहित 4 लोग केमिकल गिरने से गंभीर घायल, गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल में भर्ती, थाना हाथरस गेट क्षेत्र के इंडस्ट्रीज़ एरिया स्थित भारत कलर इंडस्ट्रीज़ की घटना।
वीओ -हाथरस गेट कोतवाली इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री केमिकल का पाइप फटने से से 2 बच्चों सहित चार लोग झुलस गएइंडस्ट्रियल एरिया में बंद पड़ी आदिवासी फैक्ट्री में कुछ लोग रहते हैं शनिवार की दोपहर पड़ोस की एक फैक्ट्री भारत इंडस्ट्री से केमिकल वाला जिसकी चपेट में वहां रह रही हूं माधुरी पत्नी शंकर शाह उसकी 4 साल की बेटी गुनगुन और सोनम पत्नी आशीष पांडे और उनके साथ माह के बेटे के शव पर पड़ गई जिसमें चारों लोग झुलस गए चारों को बांग्ला जिला अस्पताल लाया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि केशव की हालत गंभीर है बाकी तीनों का उपचार कर दिया गया है वताते है कि फैक्ट्री संचालक सभी को किसी प्राइवेट नर्सिग होम में इलाज के लिए ले गए है ,पुलिस ने मोके पर पहुंचकर फैक्ट्री की जांच पड़ताल की है वहीं पुलिस को दी तहरीर का इंतजार है अगर तहरीरआती है तो अवश्य कार्यबाही की जाएगी।