मध्यप्रदेश की तीन हॉट सीटों पर कांग्रेस ने फाइनल किए प्रत्याशी

भोपाल: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तीन सीटों पर जल्द ही प्रत्याशियों का ऐलान होगा। बताया जा रहा है कि मुरैना, ग्वालियर और खंडवा सीट पर प्रत्याशियों का चयन हो चुका है। आज शाम तक लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

कांग्रेस ने मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू, ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक और खंडवा से महिला उम्मीदवार को टिकट दिया है। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है। खंडवा सीट पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को टिकट दिए जाने की चर्चा थी लेकिन पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व सांसद रहे कालीचरण सकरगाये की बहू सुनीता सकरगाये पर भरोसा जताया है।

E-Paper