पराठे, कचौड़ी से मन भर गया हो, तो ट्राई करें ‘मटर-मूंग के कबाब’….
मटर का सीज़न हैं ऐसे में इसकी तरह-तरह की रेसिपीज़ ट्राई करने का मौका मिस न करें। मटर के पराठे और कचौड़ी तो आपने कई बार खाई होगी, लेकिन क्या मटर-मूंग के कबाब खाएं हैं कभी?
सामग्री :
1 कप साबुत मूंग दाल भिगोई हुई, 1 कप उबले मटर, 3-4 हरी मिर्च, 1 प्याज बारीक कटा, 2 1/2 बड़े चम्मच बेसन, 1 बड़ा चम्मच पुदीना, 1 छोटा चम्मच लहसुन बारीक कटा, 1/2 छोटा चम्मच अदरक कसा, 2 बड़े चम्मच हरा धनिया बारीक कटा, 1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला, स्वादानुसार नमक और तेल
विधि :
– मटर को बिना पानी डाले दरदरा पीस लें।
– मूंग दाल और हरी मिर्च को ग्राइंडर में बिना पानी मिलाएं दरदरा पीस लें।
– अब इसमें मटर, पुदीना, प्याज, लहसुन-अदरक, बेसन व नमक मिलाएं।
– मिश्रण के बॉल्स तैयार करें और कबाब का शेप दें।
– नॉनस्टिक तवे पर कम तेल के साथ शैलो फ्राई कर लें।
– हरी चटनी के साथ सर्व करें।