बिहार में एक बार फिर बेखौफ लुटेरों ने भारतीय स्टेट बैंक निशाना बनाया, 16 लाख रुपए की लूट

बिहार में बैंक डकैती की घटनाएं थम नहीं रही हैं। बेखौफ लुटेरे एक के बाद एक बैंकों को अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला जमुई का है जहां भारतीय स्टेट बैंक 16 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।   एसबीआई की चकाई शाखा को लुटेरों ने अपना शिकार बनाया। कुछ दिनों पहले मोतिहारी, सोनपुर और समस्तीपुर में बैंकों में  डकैतों ने दिन दहाड़े डाका डाला था।

जमुई जिले के चकाई बाजार स्थित एसबीआई बैंक से दिनदहाड़े हथियार बंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाश पांच की संख्या में बैंक घुसे थे। गोल्ड एवं कैश सहित 15. 75 लाख की लूट होने की बात बताई जा रही है। घटना 10 बजे के करीब की है। बदमाश दो बाइक  से आये थे। बैंक खुलते ही बदमाश ग्राहक बनकर ग्राहकों के साथ बैंक में घुस गए।  सभी मास्क लगाए हुए थे। बदमाशों ने हथियार का भय दिखाते हुए  बैंक प्रबंधक,कैशियर सहित अन्य कर्मियों एवं ग्राहकों को बंधक बना लिया। ग्राहकों एवं बैंक कर्मियों को बैंक परिसर में एक कोने में सभी को बैठा दिया और सभी के मोबाइल कब्जे में ले लिया।

This image has an empty alt attribute; its file name is nhgg.webp

लॉकर खोलने में देरी करने पर बैंक कर्मियों के साथ मारपीट भी की। बैंक प्रबंधक किशोर एम ने बताया कि मंगलवार को 9.40 बजे बैंक खोला गया।  पांच की संख्या में बदमाश बैंक ग्राहक बनकर बैंक पहुंचे और हथियार के बल पर बंधक बना लूट की घटना को अंजाम दिया।बदमाश करीब 25 मिनट तक बैंक में रुके। बैंक का लॉकर खुलवा 12 लाख  रुपये मूल्य का गोल्ड एवं 3लाख 75 हज़ार रुपये नगद लूट लिया। बदमाश बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए।

बदमाशों के निकलने पर बैंक का सायरन बजने पर घटना की जानकारी लोगों को लगी। आसपास के लोगों ने बताया कि बदमाश तीन बाइक से आये थे और घटना को अंजाम देने के बाद गिरिडीह की ओर जाने वाले सड़क की ओर भाग निकले।भागने के क्रम में  हड़बड़ी में एक बदमाश का हेलमेट जयप्रकाश चौक के पास गिर गया। चकाई थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि आसपास  लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

बीते कुछ दिनों में बिहार के विभिन्न जिलों में बैंक लूट की बड़ी बड़ी घटनाएं हुईं।  13 अप्रैल को सोनपुर में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से 13  रुपए लूट लिए गए। इस दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर बैंक में तैनात 2 होमगार्ड जवानों की हत्या कर दी। सोनपुर डीआरएम कार्यालय के परिसर में स्थित बैंक को लूट कर अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

E-Paper