सीएम गहलोत ने राशन और रोजगार पर किए दो बड़े ऐलान…

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा में बजट पेश करना शुरू कर दिया है।सीएम गहलोत ने राशन और रोजगार पर दो बड़े ऐलान किए है। सीएम गहलोत ने कहा कि  इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की घोषणा करता हूं। शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों को भी उनकी मांग पर 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा। इस पर 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मनरेगा के तहत अब 125 दिवस रोजगार मिलेगा। इस पर 750 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 1 करोड़ परिवारों को NFSA के तहत निशुल्क राशन देने की घोषणा करता हूं। सीएम गहलोत ने पानी पीकर की भाषण की शुरुआत की। मुख्यमंत्री गहलोत का बजट भाषण, ‘प्रदेश को विकास के नए आयाम तक पहुंचाने का प्रयास, कोरोना काल में कुशल वित्तीय प्रबंधन किया। मुख्यमंत्री गहलोत का बजट भाषण, ‘हमारा सदैव प्रयास है कि सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा जाए’। बजट के हजारों सुझाव हमने लिए  मुख्यमंत्री के बजट भाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा विपक्ष ने हंगामा किया।  गहलोत ने कहा- “कर्म में अगर सच्चाई है, तो कर्म कहां निष्फल होगा। हर एक संकट का हल होगा, वो आज नहीं तो कल होगा”। विपक्ष के व्यवधान के कारण सदन का कार्यवाही फिलहाल स्थगित कर दी गई है।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%AB%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%AB%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A6.jpg

विधानसभा में विपक्ष का हंगामा 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में बजट भाषणा पढ़ना शुरू कर दिया है। उन्होंने बजट भाषण की शुरुआत में कहा कि हमारा सदैव प्रयास है कि सभी वर्गो के हितों का ध्यान रखा जाए।  2 साल तक कोरोना की मार झेलने के बाद जनजीवन सामान्य होने लगा है. कांग्रेस विधायकों ने सदन में टेबल बजाकर उनका स्वागत किया. सीएम ने कहा कि ” कर्म तुम्हारा कल होगा और कर्म में अगर सच्चाई है तो कर्म कहां निष्फल होगा, हर एक संकट का हल होगा वो आज नही तो कल होगा।

कोरोना काल में  33 लाख लोगों को सहायता उपलब्ध कराई

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि  कोरोना काल में 33 लाख परिवारों को कराई थी सहायता उपलब्ध। स्पीकर सीपी जोशी, सीपी जोशी ने विपक्ष को तल्खी से चुप कराया। बता दें, गहलोत सरकार का यह आखिरी बजट होगा। सीएम गहलोत ने संकेत दिए है कि बजट में युवाओं और बेरोजगारों का खासा ध्यान रखा जाएगा।  सीएम गहलोत चुनाव साल में लोकलुभावन घोषणाएं कर सकते हैं। सीएम गहलोत ने ऐसे संकेत भी दिए है। माना जा रहा है कि सीएम गहलोत ने किसानों को फ्री बिजली देने का भी ऐलान कर सकते हैं। चुनावी साल होने की वजह से हर किसी नजर सीएम गहलोत के बजट पर है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के अंत में होने है। ऐसे में माना जा रहा है कि राजस्थान में होने वाले चुनाव को मद्देनजर ही सीएम घोषणा कर सकते  है। 

E-Paper