जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया- इन्वेस्टर्स सम्मिट 21 व 22 फरवरी को

हरदोई 08 फरवरी।  जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि इन्वेस्टर्स सम्मिट  2018 की तैयारी में निवेशकों से प्राप्त एमओयू (मेमोरेन्डम आफ अण्डर स्टेैन्डिंग) हेतु अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न वीडियो कान्फ्रेसिंग में जनपद से कुल 09 निवेशकों से रू0 2179.14 करोड़ के सर्वाधिक धनराशि के एमओयू हस्ताक्षरित कराकर प्रदेश में निवेश में अग्रणी रहा तथा 05 फरवरी को पुनः भेजी गयी निवेशकों की सूची में बढ़कर 10 निवेशक कुल 2183.14 का निवेश प्रस्तावित हो गया है तथा कुल रोजगार सृजन 2967 होगा।

सभी प्रस्तावित इकाईयों ने 2018-19 तक उत्पादन शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। यह इकाईयां प्लाईवुड, कैटिलफीड, लेड बैटरी, वाटलिंग प्लांट, एथेनाल आदि निर्माण उत्पादों से संबन्धित है। वर्तमान में इन्वेस्टर्स एवं जनपद के 11 प्रख्यात उद्यमियों ने 21-22 फरवरी 2018 में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स सम्मिट में प्रतिभाग हेतु बेवसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा लिया है। प्रतिभाग करने वाले प्रमुख उद्यमियों में अजय, श्रीराम प्रबन्ध निदेशक, डी0एस0सी0एल0 श्रीराम प्रा0लि0 हरियावां, राजेश मित्तल, ग्रीन प्लाई प्रा0लि0 औद

E-Paper