राजभवन में राज्यपाल रामनाइक के 4 वर्ष

राज्यपाल राम नाईक द्वारा उत्तर प्रदेश में चार वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर राजभवन प्रांगण में ” राजभवन में राम नाईक” किताब का लोकार्पण भी किया। आज उन्होंने राजभवन के गांधी सभागार में अपने कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया और पत्रकार वार्ता के दौरान अपने कार्यकाल में पूर्ण किए गए कार्यों को साझा किया।

राज्यपाल ने पत्रकार बंधुओ का भी धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे कार्य निष्पादन में पूर्व प्रमुख सचिव जुथिका एवम् पत्रकार बंधुओ का विशिष्ट योगदान रहा। राज्यपाल ने कहा कि अभी उत्तर प्रदेश के कल्याण के लिए मेरे योगदान का एक वर्ष बाकी है जिसके रहते हुए हम उत्तम प्रदेश से बढ़कर सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही अपने कार्यकाल में राज्य विधान मंडल में पारित 42 विधेयक में से हमने केवल 24 विधेयक पर मोहर लगाया एवम् 18 विधेयक राष्ट्रपति को भेजा है। जिसपर निर्णय महामहिम राष्ट्रपति करेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव, राज्यपाल, विशेष सचिव ,विधि परामर्श, सहायक सूचना निदेशक अंजुम नकवी सहित प्रदेश के कई गड़मान्य लोग मौजूद रहे।

राज्यपाल रामनाईक की प्रेस कॉन्फ्रेंस

राज्यपाल ने 152 पृष्ठ की पुस्तक राजभवन में राम नाईक का किया लोकार्पण, 4 साल का कार्यकाल पूरा करने पर 152 पृष्ठ का रिपोर्ट कार्ड किया ज़ारी

इस वर्ष राजभवन में 6,724 लोगों से मुलाक़ात की गयी,35, 977 लोगों ने पत्र लिखकर अपनी बात कही

राजभवन में सार्वजानिक रूप से 50 कार्यक्रमो का आयोजन किया, लखनऊ में आयोजित 191 कार्यक्रमो में भाग लिया

लखनऊ से बाहर 109 कार्यक्रमो में भाग लिया – राम नाईक ,राज्यपाल ने राजभवन से 36 पत्र राष्ट्रपति को लिखा

प्रधानमंत्री को राजभवन से 39 पत्र लिखे गए ,राजभवन से मुख्यमंत्री को इस वर्ष 450 पत्र लिखे गए

राज्यपाल ने उपराष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्रियों व अन्य राज्य के राज्यपालों को 155 पत्र लिखे गए [yes_list]

  • List item 1
  • List item 2
  • List item 3

[/yes_list]

 

E-Paper